प्रदेश की आवाज

थाना परिसर में उत्पात की गंभीर घटना पर पुलिस द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही


थाना कोतवाली, जिला बैतूल
दिनांक: 18 अप्रैल 2025

थाना परिसर में उत्पात की गंभीर घटना पर पुलिस द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही

आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को समय लगभग 16:39 बजे एक व्यक्ति प्रहलाद पिता करण वरकडे, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोंदरी, थाना चिचोली, थाना कोतवाली बैतूल में अत्यधिक शराब के नशे की स्थिति में उपस्थित हुआ। उसके द्वारा अपनी टीशर्ट के अंदर पेंट में छुपाकर रखी गई बियर की खाली बोतल बरामद हुई।

थाना में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक श्री पंचम सिंह उइके उस समय एक महिला फरियादी की रिपोर्ट सुन रहे थे, इसी बीच प्रहलाद द्वारा रिपोर्ट लिखाने की जिद की गई एवं महिला से पहले रिपोर्ट लिखवाने को लेकर बहस करने लगा ,जब तत्काल सुनवाई नहीं हो सकी, तो वह थाना परिसर से बाहर निकल गया।

थाने के पोर्च में प्रहलाद वरकडे द्वारा छुपाकर लाई गई कांच की बोतल निकालकर स्वयं को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक श्री पंचम सिंह उइके एवं आरक्षक हर्षित डांगे द्वारा तत्परता से हस्तक्षेप करते हुए उससे बोतल छीनने का प्रयास किया गया।

इसी प्रयास में उत्पन्न झड़प के दौरान आरोपी प्रहलाद वरकडे द्वारा कांच की बोतल आरक्षक हर्षित डांगे के सिर पर मार दी गई, जिससे उन्हें हाथ की उंगली में गंभीर चोट आई एवं बोतल के टूटे हुए कांच से उपनिरीक्षक श्री उइके को भी कान के पास चोट पहुंची।दोनों पुलिस कर्मियों ने अत्यंत समझदारी का परिचय देते हुए नशे में धुत्त व्यक्ति को ख़ुद को चोट पहुँचाने से बचा लिया लेकिन इसके दौरान दोनों कर्मियों को सामान्य चोट आयी है
घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया,जो प्राथमिक उपचार के बाद वापस थाने आए वहीं आरोपी को भी प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसे अत्यधिक नशे में होने के कारण भर्ती कर लिया गया है।

घटना के संबंध में थाना कोतवाली में विधिसंगत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। प्राथमिक जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी प्रहलाद वरकडे द्वारा 16:39 पर थाना प्रवेश किया गया एवं 16:42 पर थाने के पोर्च में घटना को अंजाम दिया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पूर्व से रहा है। वर्ष 2022 में थाना चिचोली में हत्या के गंभीर मामले (अपराध क्रमांक 359/22 धारा 302 IPC) में गिरफ्तार हो चुका है,

पुलिस विभाग की तत्परता एवं संवेदनशीलता
इस अप्रत्याशित एवं गंभीर स्थिति में थाना स्टाफ द्वारा अत्यंत धैर्य, सूझबूझ एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया, जिससे एक बड़ी घटना को टाला जा सका।

पुलिस प्रशासन आमजन से अपेक्षा करता है कि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए सहयोग करें तथा थाना परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर मर्यादित आचरण बनाए रखें।

जिला पुलिस बैतूल आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।

news portal development company in india
marketmystique