प्रदेश की आवाज

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण हुए युवराज चौरसिया

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन

प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण हुए युवराज चौरसिया

जिला छिंदवाड़ा सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया के सुपुत्र अधिवक्ता युवराज चौरसिया बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर लिया है।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि निश्चित ही यह परमात्मा परमेश्वर की ईश्वरी शक्ति है। मेरे बेटे युवराज चौरसिया ने बचपन से आज तक कोई भी ट्यूशन, कोई कोचिंग कों नहीं किया है।

सतपुड़ा लॉ कॉलेज छिंदवाड़ा में अधिवक्ता की पढ़ाई भी इसने नित्य प्रतिदिन ( रेगुलर) कॉलेज जाकर नहीं किया।

सुबह उठकर के अपनी माँ के साथ घर के सारे काम धाम सभी कुछ करता है। प्रातः 9:00 बजे से लेकर के रात्रि 9:00 तक यह मेरा व्यापार एवं कृषि कार्य कों संभालता है। पढ़ाई लिखाई के लिए कहीं से कहीं तक कोई भी वक्त नहीं मिलता है। उसके वावजूद युवराज ने BSC, MA, LLB उत्तीर्ण किया है।

युवराज चौरसिया एल.एल.बी. की पढ़ाई में जिले में टॉप 80.5% अंक प्राप्त किया है।

आगे न्यायाधीश बनने की राह पर प्रयासरत है।

news portal development company in india
marketmystique