

बालपुर डिंडोरी में आयोजित 1857 की क्रांति में अमर शहीद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल पर्यटन संस्कृति व धर्मस्य विभाग मंत्री धर्मेंद्र लोधी व विभिन्न पदाधिकारीगण_ एड. देवेंद्र वर्मा
मध्यप्रदेश की धरा सिवनी के मनखेड़ी पर जन्मी राव जुझार सिंह की पुत्री रानी अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को हुआ था बचपन से ही रानी घुड़सवार और तलवारबाजी में निपुण थी अल्प आयु में ही रानी का विवाह रामगढ़ के राजा विक्रमादित्य से हो गया कुछ समय बाद राजा का देहांत हो गया और पूरी बागडोर रानी के हाथों में आ गई रामगढ़ की रानी अवंती बाई लोधी के दो पुत्र शेरसिंह एवं अमनसिंह हुए पुत्र छोटे छोटे थे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता 1857 की क्रांति की सूत्रपात रेवांचल की रानी अवंती बाई लोधी ने अंग्रेजों से लोहा लिया और डटकर मुकाबला करते हुए सभी राजाओं को भी संदेश भेजा था मातृभूमि की रक्षा करने के लिए युद्ध के मैदान में आए या चूड़ियां पहन कर घर बैठ जाएं यह संदेश उन्होंने आसपास के इलाकों में भेज दिया कुछ राजा और रानी ने साथ दिया और कुछ ने हार मान लिया किंतु रानी अवंती बाई लोधी घुड़सवार और तलवार अपने साथ में लेकर महाकौशल क्षेत्र में और बुंदेलखंड क्षेत्र में रानी की गाथा का चर्चा दूर-दूर तक होने लगी अंग्रेज अफसर बार्डिंगटन और उसकी सेना को रानी ने परास्त कर दिया अपनी हार का बदला लेने के लिए वाडिंगटन अफसर ने नागपुर से और अन्य जगहों से बडी तादात मे अंग्रेजी सेना को बुला लिया और रानी के क्षेत्र में खुफिया जासूस बढ़ा दिया अंग्रेजों के मोहजाल में फसकर एक ब्राह्मण ने रानी की ठिया ठिकाना का पता बता दिया उन दिनों रानी अवंती बाई शाहपुरा मल्हारगढ़ के जंगल डिंडोरी के पास बालपुर के जंगल में अकेली थी उस राज को ब्राह्मण ने अंग्रेज अफसर को बता दिया और अंग्रेजों ने सेना लेकर रानी पर हमला करने का प्रयास किया चारों और से रानी को अंग्रेजों ने घेर लिया तभी रानी ने अंग्रेजों के हाथ ना आ सके रानी अवंतीबाई लोधी ने अपने हाथ में रखी तलवार को अपने ही शरीर में घोंप लिया इस तरह भारत मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों का न्योछावर करने वाली वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी 20 मार्च 1858 को वीरगति को प्राप्त हुई तभी से वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस पूरे देश में मनाया जाता है मध्य प्रदेश लोधी लोधा लोध क्षत्रिय राजपूत महासभा के प्रदेश मंत्री एड. देवेंद्र वर्मा ने प्रेस को बताया कि 20 मार्च 2025 गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल धार्मिक धर्मस्य विभाग एवं पर्यटन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व खनिज निगम के अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज जालम सिंह पटेल के आतिथ्य में वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है जिसमें समाज के वरिष्ठजनों की गरमामयी उपस्थिति भी रहेगी आप सभी सामाजिक बंधुओ से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने की है