संजय विश्वकर्मा
छिंदवाड़ा – ओबीसी महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 18 मार्च दिन मंगलवार को 7 सूत्रीय मांगो का राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा
जिसमंे प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश में तत्काल 27 प्रति. आरक्षण लागू करने, 13 प्रति. होल्ड हटाकर अविलंब पिछड़ा वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को ज्वाईनिंग दिये जाने, देश में जातिगत जनगणना सरकार करवाये तथा जनगणना के उपरांत देश के अंदर संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी देने, प्रायवेट सेेक्टर में आरक्षण लागूू किया जाने, बोधी बिहार गया बौद्धों का धर्मस्थल है, इस पर अन्य धार्मिक लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है
उसे तत्काल आजाद कराये जाये, न्यायालय में कालेजियम प्रणाली बंद की जाने, अ.जा., अ.ज.जा. एवं अपिव के युवाओं को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये दर-दर भटकना पड़ता है, इसलिये शहर में वार्ड स्तरपर एवं ग्राम में पंचायत स्तर पर विशेष केम्प लगाकर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने एवं माचागोरा डेम का पानी छिंदवाड़ा जिले के समस्त कृषकों तक पहुॅचाया जानेे को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा, भीम सेना जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े, अरविंद यादव, अधिवक्ता पवन वर्मा, जितेन्द्र नागरे, बबलू बंदेवार, सोनू बंदेवार, विकास पटेल, मदन बरखानेे सहित सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।