प्रदेश की आवाज

डायल 112/100 एफवीआर ने तत्परता से अस्पताल पहुंचाकर बचाई महिला की जान

थाना बीजादेही क्षेत्र में वृद्ध महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 एफआरवी ने तत्परता से अस्पताल पहुँचाया

बैतूल जिले के थाना बीजादेही क्षेत्र अंतर्गत टांगना माल गाँव में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को दिनांक 16-03-2025 को रात्रि 07:31 बजे प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही तत्काल बीजादेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 एफआरवी को मौके पर भेजा गया। एफआरवी स्टाफ आरक्षक दिनेश मोर्य व पायलेट राकेश नाहरिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि महिला ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।

डायल-112/100 टीम ने तुरंत महिला को परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल चिचोली पहुँचाया, जहाँ उसे समय पर उपचार मिला। पुलिस की तत्परता से वृद्ध महिला की जान बचाई जा सकी।

news portal development company in india
marketmystique