पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल भीमनगर बोडखी आमला में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रत्यक्छा बर्थे हुई सम्मानित
खबर मध्यप्रदेश के जिला बैतूल की आमला तहसील से है यहां स्थानीय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल भीमनगर बोडखी आमला में विगत दिनों हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में थल सेना में तैनात जवान सुरेन्द्र बर्थे की सुपुत्री कुमारी प्रत्यक्छा बर्थे ने कीर्तिमान रचते हुए स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कुमारी प्रत्यक्छा बर्थे को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रस्सति पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया ।
इस उपलब्धि के लिए कुमारी प्रत्यक्छा बर्थे को स्कूल प्रबंधन सहित सभी परिवारिक लोगों सहित रिस्तेदारो ने बधाई और शुभकामनाएं दी है ।


