प्रदेश की आवाज

कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


दिनांक – 28.02.2025

कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना कोतवाली, बैतूल में दिनांक 27.02.2025 को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी अजय उईके ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 207/2025 धारा 332(बी), 64, 351(2) बीएनएस के तहत आरोपी अजय पिता सूरज उईके (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम मर्दवानी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई।

दिनांक 28.02.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में घूम रहा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

अजय पिता सूरज उईके (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम मर्दवानी

कार्यवाही में पुलिस टीम की विशेष भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उनि वहीद खान, उनि चित्रा कुमरे, सउनि जगदीश रैकवार, प्र.आर. 238 कामता प्रसाद, म.आर. लीमा मरकाम, आर. 102 दिनेश एवं आर. हर्षित डांगे की विशेष भूमिका रही।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts