प्रदेश की आवाज

सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग अभियान


थाना यातायात, जिला बैतूल
दिनांक 21.02.2025

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग अभियान

बैतूल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) एवं राज्य राजमार्ग (SH) पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल न. झारिया के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस कंट्रोल रूम, बैतूल में संपन्न हुई, जिसमें जिले के विभिन्न टोल प्लाजा के प्रबंधकों/संचालकों के साथ राजमार्ग सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हाईवे पेट्रोलिंग मोबाइल यूनिट के तहत पुलिस बल की नियमित गश्त कराई जाएगी, जो निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देगा—

  1. असुरक्षित रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई – सड़क किनारे लापरवाहीपूर्वक खड़े वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  2. तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्ती – ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर नियमानुसार चालान एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  3. गलत दिशा में वाहन चलाने (रॉन्ग साइड ड्राइविंग) पर रोकथाम – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
  4. भारी वाहनों को लेन अनुशासन का पालन कराना – भारी वाहन हमेशा बाईं लेन में चलें, इसे सुनिश्चित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा।
  5. दुर्घटना स्थलों पर त्वरित प्रतिक्रिया – किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करेगी।
  6. सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान – वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, थाना प्रभारी यातायात श्री गजेंद्र कैन, थाना प्रभारी चोपना निरीक्षक सर्वेंद्र धुर्वे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique