प्रदेश की आवाज

सेन समाज ने सांसद विधायक से सामुदायिक भवन के लिए जमीन और राशि की मांग

अमरवाड़ा:- सेन समाज अमरवाड़ा के सामाजिक बंधुओ द्वारा सेन समाज भवन निर्माण एवं जगह के लिए मांग की जिसमें अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक राजा कमलेश शाह और छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू से अमरवाड़ा समस्त सेन समाज के लोगों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया गया जिसमें उनसे जमीन के लिए उपयुक्त जगह ओर सांसद निधि एवं विधायक निधि से सामुदायिक भवन के लिए मांग की गई सेन समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर अमरवाड़ा सांसद एवं विधायक का आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगमन था जिसमें आज अमरवाड़ा सेन समाज के समाज लोगों के द्वारा यह ज्ञापन देकर मांग की गई जिसमें अमरवाड़ा वरिष्ठ सेन समाज लोग नरेंद्र सराठे सुधीर सराठे मामा सुरेंद्र सराठे दिनेश सराठे विनीत सराठे गोलू सराठे प्रदेश प्रवक्ता सेन शक्ति महासंगठन शरद सेन मौजूद रहे उन्होंने आश्वासन दिया की बहुत जल्दी भवन निर्माण के लिए जगह और सांसद निधि से मैं राशि स्वीकृत कराऊंगा।
सेन समाज ने सांसद एवं विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

आई आई एन 24
प्रदेश की आवाज
अमरवाड़ा
शरद सेन
9009473371

news portal development company in india
marketmystique