प्रदेश की आवाज

सांसद विवेक बंटी साहू ने भवन के लिए दस लाख देने की घोषणा की

प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद ने भवन के लिये सांसद निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की

मवासी समाज के शासकीय कर्मचारियों के पहल पर प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन वंदना लान, छिंदवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने मवासी समाज के कक्षा 12वी, 10वी, 8वी और 5वी के मेधावी विद्यार्थियों को मेमोन्टो, मेडल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया किया और छिन्दवाड़ा शहर में मवासी समाज के भवन निर्माण के लिए सांसद निधि से दस लाख रुपए देने की घोषणा किया एवं भवन के लिये हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

आयोजक कर्मचारियों ने माननीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी को मेमोन्टो से सम्मानित किया । समारोह में उपस्थित जनपद अध्यक्ष जुन्नारदेव श्रीमती सविता अशोक भोसम ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का उत्साह व हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम आयोजक – श्री मंगल सिंग राजभोपा (सेवानिवृत्त शिक्षक), श्री बापूसिंह सीलू, श्रीमती सुमरती शीलू, श्रीमती शीला दर्शमा, श्री दुबेलाल लोबो, श्री कालीचरन भोपा, श्री रामसिंग बोसम, श्री शिवप्रसाद सिल्लू , श्री सेवाराम सिलू , श्री मनोहर सीलू , श्री अम्मीलाल दर्शमा, श्री हरिलाल सीलू, श्री कन्हैयालाल सीलू (पटवारी), श्री रामराव दर्शमा, श्री सुरेन्द्र दर्शमा, श्री प्यारेलाल दर्शमा, श्री कैलाश बोसम, श्री सोनू अटकोम, श्री रामलखन बन, श्री सम्मी कुमार राजभोपा, श्री अम्मूलाल दर्शमा, श्री संतोष दर्शमा, श्री सुरेश सकोम, श्री लखमन राजभोपा (मवासे), श्री सुरेश सीलू, श्री शिवदास बन, श्री रेवसकर सीलू, श्री सुदनसिंह दीवान, श्री कन्हैयालाल सिल्लू एवं समस्त मवासी शास. कर्मचारीगण, जिला – छिंदवाड़ा व पांढुर्णा (म.प्र.) का विशेष सहयोग रहा है।

news portal development company in india
marketmystique