मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर के बिजावर विधानसभा में किसान सम्मेलन एवं पन्ना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया
– केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखण्ड हरा-भरा एवं समृद्धशाली बनेगा
– प्रधानमंत्री जी बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे है, जनता करे ऐतिहासिक स्वागत
– नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड अनाज उत्पादन में पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ेगा
– बिजावर विधानसभा के सटई में खुलेगा नया कॉलेज
– डॉ. मोहन यादव
– प्रधानमंत्री जी बुंदेलखंड के समृद्धि व खुशहाली की सौगात लेकर आ रहे हैं
– केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड का परिदृश्य व भाग्य बदलने वाला है
– बुंदेलखंड का पलायन रोकने कस्बों में उद्योग लगाने का कार्य कर रही भाजपा सरकार
– श्री विष्णुदत्त शर्मा
छतरपुर/पन्ना, 19/12/2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा के सटई में आयोजित किसान सम्मेलन एवं पन्ना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित जल-कलश यात्रा, संत सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों को गुलाम बनाया गया, लेकिन बुन्देलखण्ड के लोगों ने कभी हाथ नहीं जोड़े उनकी वीरता के किस्से आल्हा उदल के गायन में भी मशहूर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जटाशंकर बुन्देलखण्ड का केदारनाथ हैं। बुंदेलखण्ड विकास की बदौलत अब नये दौर में पहुंच रहा है। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा। इस परियोजना से बुन्देलखण्ड अनाज उत्पादन के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री जी क्षेत्र के लिए बडी सौगात लेकर आ रही है। आप सभी जनता जनार्दन ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए कार्यक्रम में सहभागिता करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सटई में नया कॉलेज खोलने की घोषणा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 25 दिसंबर को बुंदेलखंड के लिए समृद्धि व खुशहाली की सौगात लेकर आ रहे हैं। बुंदेलखंड के विकास में केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के साढे 10 लाख हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई होगी और 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना से समूचे बुंदेलखंड का भाग्य व परिदृश्य बदलने वाला है। बुन्देलखण्ड का पलायन रोकने के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार बडे शहरों के साथ कस्बों में उद्योग लगाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने सटई में 160 करोड़ एवं पन्ना में 98 करोड़ 88 लाख रूपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे। परियोजना के साकार रूप लेने पर बुन्देलखण्ड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा, इससे पलायन भी रूकेगा। मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थितजनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया।
प्रधानमंत्री जी ने हर वर्ग की चिंता की, दुश्मनों के घर में घुसकर हिसाब बराबर किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बानसुजारा, तरपेड़ एवं छापर लघु सिंचाई परियोजना से 81 हजार 500 हैक्टेयर की सिंचाई होगी, जिसके आज हम सब साक्षी बन रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके जैसा राजनेता होना असंभव है वे विपक्ष के नेता के रूप में भी लोकतंत्र को सशक्त करते रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी बोलकर सभी को गौरवान्वित किया था। यह उन्हीं का स्वप्न था कि दो नदियों को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिन्ता कर सभी को साथ लेकर चलने एवं दुश्मनों के घर में घुसकर हिसाब बराबर करने की क्षमता दिखाई है।
भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए कृत संकल्पित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गत 20 वर्ष से लंबित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से चंबल एवं मालवांचल में खुशहाली आएगी। 70 हजार करोड़ रूपए लागत की इस परियोजना का निर्माण भी अब निर्बाध रूप से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। धार्मिक क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावना है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। तीर्थ क्षेत्रों के विकास के साथ सर्वसमाज एवं सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी का प्रयास भी किया जा रहा है। गत दिनों में संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए हैं। इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा के दौरान भी निवेशकों को आगामी फरवरी माह में भोपाल में प्रस्तावित इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा श्री जुगल किशोर महालोक के निर्माण के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही पन्ना के चहुंमुखी विकास की बात भी कही।
प्रधानमंत्री जी श्रद्धेय अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर उनका सपना पूरा करेंगे-श्री विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार बुंदेलखंड के कस्बों में उद्योगों की स्थापना कर पलायन रोकने और रोजगार सृजित करने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत के लिए क्षेत्र की जनता को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज छतरपुर व पन्ना जिले को लगभग 260 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नदी जोड़ो परियोजना का सपना देखा था। 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बुन्देलखण्ड में 44,605 करोड़ की नदी जोड़ो परियोजना की सौगात देने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों से बुंदेलखण्ड समेत पूरे प्रदेश के विकास को नई गति मिली है। भाजपा सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत को मिलेगा पानी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से समूचे बुंदेलखंड की धरती को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इस परियोजना से हर खेत को सिंचाई के लिए और हर घर को पीने के लिए पानी मिलेगा। कांग्रेस ने बुंदेलखंड की गरीबी को हटाने और सूखे की समस्या को निपटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। राहुल गांधी गरीबी पर अलाप करने बुंदेलखंड आए थे और एक बहन के यहां रूके थे। लेकिन उस बहन के लिए भी कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम आवास योजना के तहत उस गरीब बहन को पक्के मकान की सौगात दी। इस परियोजना से बुंदेलखंड की धरती लहलहायेगी, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पलायन रोकने के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवाचार करते हुए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर बुंदेलखंड के कस्बों में उद्योगों की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र की बरीबी व बेरोजगारी दूर हो सके और पलायन रूके।
विभागीय प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने सटई में स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जिसमें हैण्डलूम टैराकोटा उत्पाद प्रदर्शनी, कृषि विभाग के उन्नत कृषि आपाद एवं उपकरण आदि शामिल रहे। वहीं पन्ना में जनकल्याण एवं विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। साथ ही आजीविका मिशन के स्टॉल में समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन कर व्यंजन भी चखा। हीरा कार्यालय द्वारा यहां हीरा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर गत दिवस प्राप्त 17 कैरेट के हीरे का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री के प्रदर्शनी स्थल पर आगमन के दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहां आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया था। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।
छतरपुर के सटई में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विधायक श्रीमती ललिता यादव, श्री राकेश बबलू शुक्ला एवं श्री अरविंद पटेरिया, जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रभान गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री राजेश वर्मा, श्री प्रहलाद लोधी, वरिष्ठ नेता श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष श्री बृजेन्द्र मिश्रा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।