पंडित शांताराम जी ने अपना पूरा जीवन गुजार दिया पूजा पाठ करते हुए
परासिया — परासिया विधानसभा के अंतर्गत नगर परिषद बड़कुही के वार्ड क्र 4 के मूल निवासी प. शांताराम भर्गाव जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका कमर और जांग का दो बार ओप्रेशन हो चुका था जिसके कारण चार माह से वे चल फिर भी नहीं सक रहे थे। सुबह अचानक उन्होंने बोलना व देखना बंद कर दिया जिससे उनके परिवार वे शोक व्याप्त हो गया। प. शांताराम भर्गाव जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में पुरोहित बनकर बिता दिया हिंदू धर्म के आधार पर कई लोग का उन्होंने विवाह कराया। उन्हें पंचांग के हिसाब से कई लोगों की परेशानी दूर की है वे कई बीमारियों का इलाज भी जानते थे आज उनके अंतिम समय में आए उनके जाजमानो द्वारा रोचक जानकारी मिली उनके अंतिम यात्रा में पूरे जिले के दूरदराज से लोग आए और सभी लोगों ने उन्हें भावविहीन श्राधांजलि दी।
प. शांताराम भार्गव भूतपूर्व पार्षद स्व. श्री दिलीप भार्गव के पिताश्री थे और हमारे तहसील ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा जी के नाना जी उनके जेष्ठ पुत्र प्रकाश भार्गव और अनुज पुत्र श्याम भार्गव है तथा उनकी एक पुत्री श्रीमति शीला शर्मा है ईश्वर इन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

