दिवाली की दी शुभकामना, समाज की समस्याओं के समाधान की अपील
बैतूल। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मेहरा समाज जिला अध्यक्ष संतू सूर्यवंशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात कर समाज की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रभान बडौदे, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, जिला उपाध्यक्ष डॉ. भूतासिंह बड़ोदे, महेश बामने, महेश बेले, युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोल्डी उज्जोने, युवराज और मुलताई चिखली के सरपंच भी शामिल थे।
मुलाकात के दौरान, सामाजिक बंधुओं की विभिन्न समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मंत्री से समाज की छोटी-बड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की। इस दौरान संतू सूर्यवंशी के नेतृत्व में समाज के विकास के प्रयासों की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि संतू सूर्यवंशी अध्यक्ष बनने के बाद से ही समाज हित में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और जिले भर में लगातार बैठकों का आयोजन कर समाज के विकास की दिशा में अग्रसर हैं।
केंद्रीय मंत्री ने समाज की समस्याओं पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संतू सूर्यवंशी को उनके समाजसेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सूर्यवंशी का नेतृत्व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुलाकात के इस अवसर ने मेहरा समाज के उत्थान और विकास के प्रति केंद्रीय मंत्री का समर्थन भी मजबूत किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके से मिले मेहरा समाज के जिलाध्यक्ष
- Pradesh Ki Awaj
- November 7, 2024
- 10:37 pm
Recent Posts
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments