दीपक कुमार बरथे



रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में होगा भव्य आयोजन, राज्यभर से पहुंचेगी आदिवासी प्रतिभाएं
बैतूल में बिरसा मुंडा जयंती की भव्य तैयारियों को लेकर जयस की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
आदिवासी फैशन शो और लोकनृत्य की रहेगी धूम, राज्यभर से जुटेंगे प्रतिनिधि, राज्य स्तरीय फैशन शो भी रहेगा मुख्य आकर्षण
बैतूल। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम स्टेडियम में जयस द्वारा एक भव्य राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 60 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय आदिवासी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए रविवार को 26 अक्टूबर को एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में किया गया। इस बैठक में जयस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जिला संरक्षक राजा धुर्वे, जिला प्रभारी महेश शाह उइके, जिला सचिव राजकुमार काकोड़िया, प्रदेश महासचिव राज रावन परते, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष परते और भोलाराम उइके जैसे प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में दर्पण के तहत बिरसा मुंडा मेधावी छात्र प्रोत्साहन का आयोजन भी होगा, जिसमें मेधावी आदिवासी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में जयस के विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में हरदा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, भोपाल, देवास, इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, धार, डिंडोरी, भिंड, मुरैना, झाबुआ के अलावा महाराष्ट्र, झारखंड, मणिपुर, और छत्तीसगढ़ से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में जयस जिला आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, मिडिया प्रभारी सौरभ सलामे, नगर अध्यक्ष राजू उइके, नगर संयोजक प्रकाश उइके, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश मर्शकोंले, ब्लॉक अध्यक्ष आठनेर धर्मपाल कवड़े, संरक्षक महेंद्र सलामे, उपाध्यक्ष आमला सुनील उइके, ब्लॉक सचिव चंदू सलामे, ब्लॉक मिडिया प्रभारी विकास उइके, नगर मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र उइके, संदीप उइके, प्रियांश कुमरे, शाहपुर ब्लॉक प्रभारी अजय पंदराम, शाहपुर आईटी सेल प्रभारी अजय इवने, नारी शक्ति जयस नगर उपाध्यक्ष मनीषा काकोड़िया, मनीषा उइके, कल्पना वर्टी और शाहपुर ब्लॉक बलराम उइके सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।