श्री कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न
बैतूल। कुंवर मैरिज लॉन बडोरा में आगामी 6, 7, 8 नवंबर को आयोजित होने वाले श्री कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन की तैयारी हेतु चर्चा में विधायक हेमंत खंडेलवाल, बैतूल जिले के प्रमुख धार्मिक बंधु, और आयोजक मंडल के सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रचार-प्रसार की योजना से लेकर आयोजन की भव्यता तक के पहलुओं पर जोर दिया गया।
इस बैठक के दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से आज से कार्यक्रम का प्रचार शुरू किया गया। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बनेगा। इस अवसर पर ग्राम पटेल कमल कुमार सरले, जुगल किशोर पुंडे, इंद्रपाल पुंडे, मुन्ना मानकर, ओमप्रकाश सरले, रवि शंकर सरले, रामेश्वर भारती, नीतू पटेल, कपिल गंगारे, लीला सरले, पप्पू धवले, भोला खंडेलवाल, कैलाश ठाकरे, डॉ. कोसे, धर्मेश साहू, और संजय सोनी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और जनता से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। समिति ने सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा करने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
