बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 18-19 अक्टूबर को शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय, जबलपुर में आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के कुल 10 संभागों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम पर आधारित थी और चार राउंड में खेली गई। भोपाल संभाग की टीम ने अपने सभी मैच जीतते हुए सर्वाधिक अंक हासिल किए और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उपविजेता का खिताब जबलपुर संभाग को मिला।
विजेता टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
भोपाल संभाग की विजेता टीम में वेदांत भारद्वाज, नितिन बिस्वास, संयम आर्य, आदित्य नारायण, हर्ष, और आदित्य उपाध्याय शामिल थे। इन सभी खिलाड़ियों ने इससे पहले जयवंती हासकर शासकीय कॉलेज, बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे।
डॉ. नीलिमा पीटर (टीम मैनेजर) और अमित सोनी (टीम कोच) के मार्गदर्शन में भोपाल संभाग की टीम ने इस प्रतियोगिता में विजय हासिल की। उनके नेतृत्व में टीम ने चारों राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
टीम की जीत से बढ़ा भोपाल संभाग का गौरव
भोपाल संभाग की इस ऐतिहासिक जीत ने खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधन की कड़ी मेहनत को साबित कर दिया। इस जीत पर पूरे संभाग में खुशी का माहौल है, और खिलाड़ियों की सराहना की जा रही है। बैतूल के नितिन बिस्वास और आदित्य नारायण के साथ महिला वर्ग में अलीशा काजले को भी आगामी वेस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और भविष्य में और भी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ पूरे महाविद्यालय के स्टाफ और खिलाड़ियों ने भी इस जीत की सराहना की और टीम को सम्मानित किया।
जबलपुर में हुआ शानदार आयोजन
मध्यप्रदेश के 10 संभागों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने आईं थीं, लेकिन भोपाल संभाग की टीम ने अपने शानदार खेल से सभी को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी जीती। इस सफलता के साथ, भोपाल संभाग की टीम राज्य के शतरंज प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
भोपाल संभाग की पुरूष टीम ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी
- Pradesh Ki Awaj
- October 20, 2024
- 7:55 am
Recent Posts
प्रियंका गांधी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने जताया विरोध
January 7, 2025
No Comments
दाउदी बोहरा समाज ने लगाया रक्तदान शिविर
January 5, 2025
No Comments
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments