माताओं का किया सम्मान कलचूरी समाज बैतूल का आयोजन
बैतूल। नवरात्र के पावन अवसर पर कलचूरी समाज बैतूल द्वारा जिला चिकित्सालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अष्टमी और नवमी को जन्म लेने वाली बेटियों को देवी स्वरूप में पूजित कर सोने का लॉकेट और चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप भेंट किए गए। कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र बिहारिया और निमिष मालवीय ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र मालवीय और समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के के मालवीय उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निलेश मालवीय, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बिंदु मालवीय, अर्चना मालवीय, लता मालवीय, कुहू मालवीय और गोवा से विशेष रूप से आए स्विस बैंक के डायरेक्टर प्रीतेश मालवीय तथा समाजसेवी दीप मालवीय भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पूजन से की गई। उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सोने और चांदी के उपहार भेंट किए गए, और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। नवमी पर प्रातः 3:14 बजे जन्मी बेटी की माता तारा पप्पू ग्राम देहलवाड़ा, आमला को सोने का लॉकेट भेंट किया गया, जिस पर ॐ लिखा हुआ था। यह सम्मान पाकर तारा पप्पू की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने इसे माता रानी का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा, आज नवमी को मेरी बेटी के जन्म पर यह उपहार मिला, यह माता रानी का ही आशीर्वाद है। मैं अपनी बेटी को खूब पढ़ाऊंगी।
इन्हें मिले चांदी के सिक्के:
इस विशेष अवसर पर आशा दीपक रत्नापुर, मनीषा संजय पिपरिया, सीमा पप्पू पिसाजोड़ी, प्रियंका आशीष बाजपुर, सविता लक्ष्मण बुंडाला, अंजना सुरेंद्र रगड़गांव, जानकी रफीक दुर्गा वार्ड, निकिता प्रवीण जामठी, शियावती संदीप आमला, रोशनी मुकेश जावरा, निकिता कमलेश साईखेड़ा, रूपा महेश नयेगांव, दुलवती संदीप और दीपा मुकेश को चांदी के सिक्के भेंट किए गए। साथ ही, सभी माताओं को मोतियों की माला और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्यों बेटों का रोना है, बेटी भी तो सोना है, बेटी है तो कल है, और बेटी है तो खुशी है जैसे प्रेरणादायक स्लोगन भी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में दोहराए।
नवरात्र में अष्टमी और नवमीं को जन्म लेने वाली बेटियों को मिले सोने चांदी के उपहार
- Pradesh Ki Awaj
- October 11, 2024
- 6:51 pm
Recent Posts
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments