किंजल पारधी ने गरबा डांस से वार्डवासियों का मन मोहा
बैतूल। नगर के विनोबा वार्ड स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शिवांस सेवा समिति के तत्वावधान में शारदेय दुर्गा उत्सव 2024 के अंतर्गत रोजाना महाआरती एवं अन्नप्रसाद (भण्डारा) करवाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मातारानी मां दुर्गाजी की महाआरती के बाद गरबा कार्यक्रम की शुरूवात की गई। गरबे कार्यक्रम में शीतल स्मार्ट सिटी की एक 10 साल की बिटिया किंजल पारधी ने सराहनीय गरबा डांस कर उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों का मन मोह लिया। इस गरबे डांस की वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहना की। बालिका को गरबे डांस पर नागरिक बैंक के सदस्य मनीष धोटे एवं सर्वेश दीक्षित द्वारा पुरस्कृत भी किया।
विधायक भी पहुंचे मां दुर्गा जी के दर्शन करने
गरबा कार्यक्रम के दौरान शिव मंदिर प्रांगण में विराजी मातारानी के दर्शन करने हेतु बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं बैतूल नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष अतीत पंवार, वार्ड के पूर्व पार्षद शशीकांत पिंटू महाले भी पहुंचे। अतिथिद्वयों ने मातारानी के दर्शन कर आयोजित हुए गरबा कार्यक्रम को सराहा। इस दौरान शिव शिवांस सेवा समिति के पवन साहू ने विधायक हेमंत खंडेलवाल को तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल वार्ड के पूर्व पार्षद शशीकांत पिंटू महाले के साथ श्री लीलादेव बाबा मंदिर दर्शन करने दोपहिया वाहन से निकले, जहां पर भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।
Recent Posts
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments
तवा डैम की यात्रा ने विद्यार्थियों को दी जल संरक्षण की अनमोल शिक्षा
January 2, 2025
No Comments
राजेंद्र वार्ड में आधी रात को स्कूटी में लगी आग, पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मामला
January 2, 2025
No Comments