सेन शक्ति महा संगठन मध्य प्रदेश की विधायक विश्राम खंड 2 भोपाल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संगठन की कार्यकारिणी का गठन अगले एक माह में किया जाएगा एवं अति शीघ्र राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे देश प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को समाज की प्रतिभाओं को समाज के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा इसको लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी ने आगामी रणनीति बनाई एवं सेन समाज कि शान
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने पर देश के प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के मुखिया माननीय मोहन यादव जी सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इसको लेकर जिला प्रभारी की नियुक्ति अति शीघ्र की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने बताया कि सेन शक्ति महा संगठन में युवा संगठन, महिला संगठन ,कर्मचारी संगठन का विस्तार कर सक्रिय लोगों को समाज सेवा में जोड़ने का काम सेन शक्ति महा संगठन करेगा
समाज हित में संगठन के पदाधिकारी हर संभव प्रयास करेंगे समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार ,प्रताड़ना , हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास संगठन करेगा एवं संगठन प्रतिनिधि मंडल आगे जाकर न्याय दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा
समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए हमें पुरानी कुरीतियों को दूर करना है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना अन्य पदाधिकारी ने भी 13 वीं के आयोजन में नगद राशि लिफाफा के माध्यम से देकर परिवार को सहयोग प्रदान करने की बात करी जिसे सभी लोगों ने समर्थन किया और अन्य कई मुद्दों पर पदाधिकारी ने एकमत होकर निर्णय लिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन सागर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वर्मा बीना दर्शन सेन भोपाल नितेश सोलंकी रतलाम राष्ट्रीय पदाधिकारी सुरेश चंद्र भाटी रतलाम संभागीय अध्यक्ष रघुवीर सराठे भोपाल प्रदेश मीडिया प्रभारी संकेत श्रीवास भोपाल पूर्व केस शिल्पी प्रदेश अध्यक्ष शरद सेन छिंदवाड़ा प्रदेश प्रवक्ता राकेश सेन बिना महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कामिनी सेन बरेली प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती माया सराठे सागर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता सेन हाकम प्रदेश उपाध्यक्ष भगत राम सेन भोपाल गंजबासोदा से रामरतन सेन रेवाराम सेन राजेश सेन भोपाल नर्मदा सेन बबलू भैया मनोज सेन शिव सेन मंदिर समिति छावनी माखनलाल अजय सेन पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल कैलाश चंद्र सेन राम गोपाल सेन सीहोर महेंद्र सराठे नरसिंहपुर राकेश उमर नरसिंहपुर नर्मदा प्रसाद सराठे बनखेड़ी प्रेम सराठे भोपाल हेमराज सराठे बनखेड़ी रवि सराठे बनखेड़ी दीपक सराठे भोपाल प्रेम सराठे भोपाल महेश सराठे संदीप सेन तेंदूखेड़ा तेजराम श्रीपाल कृष्ण कुमार सेन गोपाल सेमरा कुंवर सिंह सेन भोपाल संतोष सेन भोपाल नन्हे सेन भोपाल पिंकू सराठे सिलवानी विनोद सेन उपाध्यक्ष जिला सागर प्रदीप कुमार वर्मा बैरसिया भोपाल सतीश श्रीवास भोपाल करोंद नंदकिशोर श्रीवास भोपाल रवि सेन करोंद अनिकेत सिंह छावनी संतोष सिंह छावनी जगदीश राठी होशंगाबाद नर्मदा पुरम शेर सेन भोपाल संजीव सेन भोपाल करोंद नीरज सेन कराऊं रोहित सेन करौंद लखन सेन करोड़ वीरू सेन करोद दीपक बंडेवार छिंदवाड़ा पूरन सेन करोंद विजय सेन कमलेश सेन कारवां विवेक सेन बैरसिया अवधेश सेन बिना
संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे
Recent Posts
प्रियंका गांधी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने जताया विरोध
January 7, 2025
No Comments
दाउदी बोहरा समाज ने लगाया रक्तदान शिविर
January 5, 2025
No Comments
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments