आमला । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 114वीं कड़ी का प्रसारण 29 सितम्बर को हुआ। निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार 29 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों- विधायकों सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर बूथ केंद्र पर उपस्थित होकर ‘मन की बात’ सुनी। इसी के साथ हर बूथ केंद्र पर भाजपा का सदस्यता अभियान भी चलाया गया।ओर ज्यादा-से-ज्यादा नए सदस्य बनाकर लक्ष्य पूर्ति को तेज गति प्रदान की गयी। कार्यक्रम में नगर मंडल सदस्यता सह प्रभारी मोहन देवड़े,बूथ अध्यक्ष नितिन खातरकर,अक्षय पांडे,दीपक कावड़कर,प्रणय सोनी,हर्षित ठाकरे ,भोला पांडे,प्रदीप माथनकर,दिवाकर कांवड़कर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।




