
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रों का हुआ चयन:-
सुरलाखापा:- जनजातिय कार्य विभाग की संचालित खेल प्रतियोगिताओं में वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय 19 वर्ष बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सुरलाखापा वॉलीबॉल मैदान पर किया गया जिसमें बिछुआ, जुन्नारदेव, हर्रई के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया संस्था के पीटीआई श्री ललित गुप्ता ने बतलाया कि आगामी दक्षिण क्षेत्रीय प्रतियोगिता नैनपुर जिला मंडला में आयोजित की जाना है विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम जी के मार्गदर्शन में एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनुरोध शर्मा के संरक्षण में यह खेल प्रतियोगिताएं चल रही है इस हेतू छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश कलंबे, सीएम राइज प्राचार्य श्री सुरेश पाठक, मोया प्राचार्य श्री लक्ष्मीकांत मिश्र, संस्था प्राचार्य श्री अमित जैन एवं समस्त ग्राम वासियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बिछुआ से लक्ष्मी डेहरिया, अशोक परतेती, जुन्नारदेव से श्री राठौर, मोया से नीलेश कोकाडे, गौरीशंकर नामदेव, आरिफ कुरैशी, आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश की आवाज़
न्यूज़ रिपोर्टर सलीम खान