प्रदेश की आवाज

वित्तीय जागरूकता के साथ राष्ट्रीय जनजाति निगम की योजना

वित्तीय जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय जनजाति निगम की दी जानकारी


सिवनी मप्र। बारापत्थर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 28 सितंबर को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के आंचलिक कार्यालय, भोपाल द्वारा एक वित्तीय साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में शासकीय पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल ब्रांच के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आंचलिक प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से वित्त प्रबंधन, बैंकिंग और धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अवगत कराया कि वे किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से जनजातीय विद्यार्थियों के लिए निगम द्वारा संचालित योजनाओं का उल्लेख किया और बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से ऋण ले सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इन योजनाओं की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएफएल पार्टनर अपराजिता की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिवनी और बालाघाट का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। शासकीय पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष और प्राचार्य के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके लिए आंचलिक प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया।

news portal development company in india
marketmystique