प्रदेश की आवाज

वन सुरक्षा समिति की अगुवाई में सफल रहा अभियान सिरघाट विस्थापितों ने किया था अतिक्रमण

टास्क फोर्स ने कोयलारी बीट का अतिक्रमण हटाया
वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई


बैतूल। जिले के कोयलारी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 160 में सिरघाट के विस्थापितों का जिला टास्क फोर्स ने अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार 27 सितंबर को वन सुरक्षा समिति कोयलारी की अगुवाई में एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह अतिक्रमण सिरघाट से विस्थापित किए गए उन लोगों द्वारा किया गया था, जिन्हें शासन द्वारा विस्थापन के समय मुआवजा दिया गया था। इतने लंबे समय बाद, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की उपस्थिति में इस अतिक्रमण को हटाया गया।
इस मुहिम में वन सुरक्षा समिति के साथ वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के बल की सक्रिय भागीदारी रही। जिला स्तर की टास्क फोर्स की कड़ी निगरानी में इस अतिक्रमण हटाने के अभियान को अंजाम दिया। इस अतिक्रमण को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों ने भी सहयोग किया और स्वयं अपना सामान हटाकर स्थल खाली कर दिया।
सिरघाट के विस्थापितों का शांतिपूर्ण सहयोग
56 वर्ष पहले सिरघाट से विस्थापित किए गए इन लोगों को शासन द्वारा मुआवजा दिया गया था, लेकिन उन्होंने वन विभाग की कोयलारी बीट के आरएफ 160 कक्ष में अवैध रूप से अतिक्रमण कर टपरे बना लिये थे जब जिला टास्क फोर्स द्वारा यह मुहिम शुरू की गई, तब अतिक्रमणकारियों ने बिना किसी विरोध के अपना सामान समेट लिया और शांतिपूर्वक तरीके से अतिक्रमण हटाने में सहयोग दिया।
वन विभाग और पुलिस की उपस्थिति में कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम में एसडीएम शाहपुर, तहसीलदार शाहपुर, प्रभारी एसडीओ आईएफएस बैतूल, एसडीओपी शाहपुर, टीआई शाहपुर और भौरा थाना प्रभारी की मौजूदगी रही। इस सामूहिक कार्रवाई में पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और शांति बनाए रखते हुए संपन्न कराया।
56 साल पुरानी समस्या का समाधान
56 वर्षों से चले आ रहे इस अतिक्रमण को हटाकर वन विभाग ने अपनी जमीन को वापस कब्जे में लिया। इस कार्रवाई से प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त मुहिम की सफलता का प्रदर्शन हुआ है, जिसमें अतिक्रमणकारियों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया। इस अभियान के बाद कोयलारी बीट में वन विभाग की जमीन को पुनः संरक्षित किया जा सका है। अतिक्रमणकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का विरोध न करते हुए अपने सभी सामान को व्यवस्थित रूप से हटाकर प्रशासन का सहयोग किया गया।

news portal development company in india
marketmystique