फूल मालाओं और स्वागत गीत गाकर परांपारिक नृत्य कर हुआ स्वागत
तामिया — तामिया ब्लाक के छिंदी एवं सिधौली में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का दौरा हुआ यह उनका दूसरा दौरा था अपने विशेष विमान से छिदी हेलीपैड पहुंचे उनके पहुंचने की खुशी पर भरिया समाज ने अपने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत गीत गाकर फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया उन्होंने जन धन योजना,सिकनसेल बिमारी, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत भारिया जनजाति के लोगों को सम्बोधित किया विशेष पिछडी भारिया जनजाति की छिंदवाड़ा जिले में लगभग 36000हजार जनसंख्या बताई गई इस जनजाति के परिवार को जमीन का पट्टा,पी एम आवास योजना, किसान सम्मान निधी, लाडली बहनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी सिधौली के भारिया परिवार के यहां बैठकर भोजन किया इस अवसर पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, भारिया अभिकरण के अध्यक्ष अगांरिया, पूर्व अभिकरण अध्यक्ष उर्मिला भारती, जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,सभी जिले से आये भारिया जनजाति सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
