प्रदेश की आवाज

स्वच्छता ही सेवा हैं अभियान

स्वच्छता ही सेवा है अभियान:-
जुन्नारदेव:-जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी एवं ब्लाक समन्वयक जुन्नारदेव श्री संजय कुमार बामने जी के मार्गदर्शन में तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक जुन्नारदेव श्रीमति सुनीता सिंह के नेतृत्व में संयुक्त तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चयनित नवांकुर संस्था परिवर्तित(दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्थान) अध्यक्ष बुनेश राजबैठे एवं परामर्शदाता गोविंद नन्दवंशी के नेतृत्व में खुमकाल सेक्टर 01 अंतर्गत ग्राम पंचायत आकिया प्रांगण में लगे पौधे के आसपास सफाई एवं प्लास्टिक कचराओं का सफाई श्रमदान कार्य किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष बुनेश राजबैठे, परामर्शदाता गोविंद नन्दवंशी, ग्राम पंचायत सचिव सम्मीलाल कुमरे, जनपद सदस्य दिनेश इवनाती,MSW छात्र रीता कुशराम और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

संजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट

news portal development company in india
marketmystique