दिनाँक 24/09/24 को सूचना मिली की ग्राम देवपिपरिया मे कुछ लोगो द्वारा काली नीली टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999 से आकर स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच करने पर लकी नम्बर मिलने का कहकर सस्ती दरो पर पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर जीतने की बात कर गाँव वालो से 200 रू लेकर ठगी की जा रही थी । उपरोक्त सूचना पर आमला पुलिस द्वारा कुल 10 व्यक्ति 01. मुकेश पिता कमल नायक 02. राहुल पिता सतपाल नायक 03. विनोद पिता लखन नायक 04. प्रदीप पिता सुरेश नायक 05. अमन पिता राजेंद्र उर्फ श्री राम नायक 06. अनिल कुमार पिता जिलेदायर नायक 07. अभिषेक पिता सतपाल नायक 08. आफीसर पिता भीकम नायक 09. दीपसिंह पिता अहिवरन सिंह एवं 10.बाबी पिता अहिवरन सिंह जो कि जिला ईटावा , कासगंज , ऐटा एवं कन्नौज (उ.प्र.) के रहने वाले है को ठगी करते हुये ग्राम देवपिपरिया मे पकडा एवं आरोपियो के कब्जे से टाटा सफारी क्रमाँक UP 77 J 1999, स्क्रेच कार्ड,कुपन तथा पोर्टेबल डीजे वाक्स , गैस चुल्हा , पंखा एवं कुलर गाडी की डिग्गी से तथा इसी प्रकार के अन्य समान मुलताई स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया है । थाना आमला पहुचे ग्राम बासियो मे से शनि पिता भूता उईके निवासी ग्राम देवपिपरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्र. 461/24 धारा 318 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साथ ही आमला पुलिस ने ग्राम वासियो के इस तरह से बेवकुफ बनाकर छलपूर्वक ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने तथा ऐसे व्यक्तियो को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को इत्लला देने की समझाईस दी गई है ।
गांव के भोले भाले लोगों के साथ ठगी करते पाये गए 10 युवकों को पुलिस ने दबोचा
- Pradesh Ki Awaj
- September 25, 2024
- 8:39 pm
Recent Posts
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments
तवा डैम की यात्रा ने विद्यार्थियों को दी जल संरक्षण की अनमोल शिक्षा
January 2, 2025
No Comments
राजेंद्र वार्ड में आधी रात को स्कूटी में लगी आग, पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मामला
January 2, 2025
No Comments