एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, प्रदेशभर में छेड़ा कैंपस चलो अभियान
बैतूल। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे कैंपस चलो अभियान के तहत यह ज्ञापन सौंपा है, जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जैद खान ने बताया कि इस अभियान के तहत महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में जाकर एनएसयूआई द्वारा छात्रों को उनकी मांगों से अवगत कराया जा रहा है।
चार सूत्रीय मांगों में प्रमुख मुद्दे
एनएसयूआई की ओर से ज्ञापन में प्रमुख मांगों में पेपर लीक पर सख्त कानून की मांग की गई है, जिसमें दोषियों को 20 वर्ष की सजा और 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की बात कही गई है। इसके अलावा, सभी परीक्षाओं पर लागू करने, जिम्मेदार अधिकारियों की बर्खास्तगी और संस्थानों की मान्यता निरस्त करने की भी मांग की गई है।
छात्रवृत्ति और रोजगार उन्मुख सिलेबस की मांग
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि छात्रवृत्ति वितरण को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए और फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना लगाया जाए। इसके अलावा, जिन छात्रों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है, उन्हें छात्रवृत्ति दी जाए। रोजगार-उन्मुख सिलेबस लागू करने की भी मांग की गई है ताकि छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। एनएसयूआई ने एससी-एसटी छात्रों के लिए हॉस्टल की संख्या को दोगुनी करने और इस सत्र में 100 महिला छात्रावास और 50 ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोलने की मांग की है। इसके साथ ही प्राध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने और इसी सत्र से छात्र संघ चुनाव शुरू करने की भी मांग रखी गई है।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रमुख पदाधिकारी निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, पंकज नागवंशी, अलकेश ठाकुर, अमर साहू, अंकित पटेल, जुनैद अली, यश साहू, विकास मेहरा, फैजल खान, गगन गायकवाड, विकास मेहता, दिशा साहू, नितिन जोंजारे, रवि साहू, पलक बडोदे, निखिल बारस्कर, दीपक अकोले, सुरेश इवने, नेहा नरवरे, दीप्ति राने, चिंटू ठाकुर, रोहित खान, राहुल मालवी, शेख फैजान, खेमराज मिश्रा, देवेश राने, शिवम धोटे, दीपक चरपे, लोकेश पाटणकर, कुणाल पिपरदे, आकाश गंजाम, सुमित धुर्वे और ऋषभ समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
कैंपस चलो अभियान की सफलता
जैद खान ने बताया कि एनएसयूआई का कैंपस चलो अभियान पूरे प्रदेश में सफलता से चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने के लिए संगठन ने हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कलेक्टर से जल्द से जल्द इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुचाने का अनुरोध किया, ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

