बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में विनोबा वार्ड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय नव दंपति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवी, जिला सह समन्वयक रविशंकर पारखे, जिला समन्वय समिति के सदस्य टी. के. चौधरी, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती निर्मला चौधरी और प्रशिक्षण टीम ने वेदमाता गायत्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डॉ. कैलाश वर्मा और दीपचंद मालवी ने नव दंपति शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में कुल 112 जोड़ों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 91 जोड़े उपस्थित रहे। भोपाल से आई प्रशिक्षक टीम की श्रीमती मधु श्रीवास्तव, दीप्ति भारद्वाज, राजश्री चौरिया, नम्रता जोशी और लेखा राठौर ने नव दंपतियों को सफल दाम्पत्य जीवन के सूत्र सिखाए। उन्होंने पारिवारिक पंचशीलों को अपनाने, पति-पत्नी और बच्चों के बीच तालमेल बनाने, संस्कारित शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति और मोबाइल से दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
शिविर में नव दंपतियों को औषधीय पौधे भी वितरित किए गए, जिन्हें मधु वर्मा और मुकेश गुड्डा वर्मा ने प्रदान किया। कार्यक्रम में देवेंद्र साहू, युगलकिशोर डिगरसे और पारण्या साहू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पंडित धनराज धोटे द्वारा युग संगीत प्रस्तुत किया गया, जिसने वातावरण को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ. सुखदेव धोटे, सुरेश पांसे, यादोराव निम्बालकर, मिश्रीलाल मालवी, मधु वर्मा, डॉ. रामदयाल विश्वकर्मा, रोशनलाल पट्टैया, मनीष धोटे, अनिल साहू, आशीष पट्टैया, गणेश साहू, घनश्याम साहू, दुर्गेश माकोड़े, बबलेश पोटफोडे, वेगराज साहू, नीलेश्वर कालभोर, उमाशंकर मायवाड़, माला अनिल राठौर, सुनीता बारस्कर, सुमित्रा चिल्हाटे और अन्य गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं योग कक्षा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रविशंकर पारखे ने किया।
