प्रदेश की आवाज

धामनगांव में सागौन की अवैध चिरान पकडी

धामनगांव में सागौन की अवैध चिरान पकड़ी, आरोपी फरार
भैंसदेही वनमंडल की कार्रवाई, सागौन की 12,500 की अवैध चिरान जब्त

बैतूल। वन विभाग ने धामनगांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी सागौन चिरान का बड़ा जखीरा जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर डीएफओ विजयानन्थम टी.आर. के निर्देशन में यह छापामारी की गई। उप वनमंडलाधिकारी भैंसदेही देवानन्द पाण्डेय द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत सावलमेंढा परिक्षेत्र के वन अधिकारियों ने ग्राम धामनगांव में विजय मालवीय के घर पर छापा मारा।
तलाशी के दौरान विजय मालवीय के घर से सागौन की 32 नग अवैध चिरान, 0.436 घन मीटर जब्त की गई। जब्त वनोपज की कीमत लगभग 12 हजार 500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि, आरोपी विजय मालवीय फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में सावलमेंढा परिक्षेत्र के वन अधिकारी मानसिंग परते, परिक्षेत्र सहायक धाबा देवीराम उइके, वनरक्षक मनीष बारस्कर, सुरेश इवने, वासुदेव बारस्कर, मतिया धुर्वे, और वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वन विभाग लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध वनोपज की तस्करी रोकने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि वन संपदा की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

news portal development company in india
marketmystique