प्रदेश की आवाज

गणेश कंगाली ने लिया विधायक कमलेश शाह से आशीर्वाद

अमरवाड़ा


जनपद उपचुनाव में भाजपा के विजयी प्रत्याशी गणेश कंगाली ने भाजपा नेताओ के साथ हर्रई राजमहल जाकर विधायक राजा कमलेश शाह का आशीर्वाद लिया । विधायक द्वारा तिलक लगाकर शाल श्रीफल से सम्मान कर जीत की बधाई शुभकामनाएँ दी गई और जनपद क्षेत्र के विकास में सहयोग का भरोसा दिया ।इस अवसर पर ज़िला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी भाजपा नेता नितिन तिवारी दीपक नेमा भूपसिंह पटेल विनोद चन्द्रवंशी धनपाल शाह सचिन गोलू चौरसिया अखिलेश डेहरिया चरणदास वर्मा उपस्थित रहे । जिसमें समस्त भाजपा कार्यकर्ता और विधायक ने कहा कि आने वाले समय फिर से अमरवाड़ा जनपद अध्यक्ष भाजपा का काफी होगा जो कल दिनों से रिक्त सीट हो गई थी बहुत जल्दी अमरवाड़ा में अब जनपद अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू की जाएगी जिसमें भाजपा में हलचल तेज हो गई है

news portal development company in india
marketmystique