चार छात्र और तीन छात्राएं ने हासिल की सफलता, राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व
बैतूल। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, आमला के चार छात्र और तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 11 सितंबर 2024 को नर्मदा पुरम में संपन्न हुई, जिसमें ओजस संस्थान के छात्र प्रशान्त कासलेकर, योगेश महोबे, हितांश माझी, अंकुश पठाड़े और छात्राएं संतोषी महोबे, परी बारपेटे, पूर्वी हारोड़े ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र पवार और आमला विकास खण्ड राइफल शूटिंग प्रभारी सुनील वीरकर और खुमान सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। संस्था के पेटरन ब्रिग्रेडियर आर. विनायक वी.एस.एम, कर्नल पंकज कुमार, कर्नल वी.पी. त्रिपाठी, कर्नल प्रणव मिश्रा, कर्नल शैफल दत्त, प्रोफेसर डॉ. कृष्णा राव, डॉ. गणेश नरवरे, शिवकांत नरवरे, नंद किशेर सोलंकी, संस्था संचालक प्रतिभा वर्मा, प्रभारी प्राचार्या और संस्था की स्पोर्ट्स मैनेजर स्वेतांजलि ठाकरे ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्था के कोच शुभम देशमुख, शिक्षिका रेखा, प्रियंका, रिंकी, गुंजन और किशन लाल बघेले ने भी विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और संस्था के मार्गदर्शन का परिणाम है।
नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर मिलेगा 51 हजार का ईनाम
ब्रिग्रेडियर आर. विनायक वी.एस.एम ने घोषणा की कि जो छात्र या छात्राएं नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे, उन्हें 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोत्साहन विद्यार्थियों को और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, आमला में विद्यार्थियों की इस बड़ी उपलब्धि पर उत्सव का माहौल है। सभी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
