आमला:- रेल कर्मियों, पेंशनरों और उनके परिवार जनो के स्वास्थ्य जांच एवं समस्या सुनने के लिए शिविर आयोजित हुआ । नागपुर मंडल के प्रमुख माननीय रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती सांझी जैन के कुशल नेतृत्व मे रेल कर्मी व उनके परिवार के स्वास्थ जांच एवं उपचार हेतू रेल्वे चिकित्सालय आपला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों द्वारा लाभ प्राप्त किया, वही पर कार्मिक शाखा नागपुर द्वारा कर्मचारियो की सर्विस संबंधित शिकायत, एच आर एम एस एवं उम्मीद कार्ड बनाने का काम किया गया कार्मचारियों की विभिन्न शिकायतो का निवारण भी स्थल
पर ही किया गया।स्वास्थ्य शिविर में नागपुर से पधारे डॉ प्रिती सिडीएमओ,डॉ.श्रवण, डॉ० रविचन्द्र, डॉ०वेंकटगिरी, डॉ लवी आर्य ने उपचार किया,इस अवसर पर कैलास माथनकर सीएचआई, रविकांत पण्डोले,अनीशा सिस्टर सहित रेलवे अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।कार्मिक शारवा से ए आर धोटे मुख्य कल्याण निरीक्षक आमला,पलास चौरसिया कार्यालय अधिक्षक नागपुर द्वारा कर्मचारियो की समस्या सुनी गई और मौके पर ही उसका निराकरण किया गया पेंशनर वेल्फर एशिसियेशन द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।

