स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जयभीम सेना एवं ऑटो यूनियन संगठन ने किया झंडावंदन
छिंदवाड़ा – जय भीम सेना एवं ऑटो यूनियन संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय गेट के सामने स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑटो स्टेण्ड में झंडावंदन किया गया एवं बस स्टेण्ड में मान सरोवर काम्पलेक्स के सामने पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में झंडावंदन किया गया, इसी क्रम में अंबेडकर तिराहा पर झंडावंदन कर डॉ. बाबा साहेेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर शिवम पहाड़े ने कहा कि देश में एकता, भाईचारा से सभी देशवासियों को आपसी में मिल जुुलकर प्रेम भावना सेे रहना चाहिये, जिससे भाईचारा बना रहे, सबसे पहले और अंत में हम सब भारतीय हैं । इस अवसर पर जयभीम सेना जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजकुमार खड़से, पार्षद श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना, लोधी विपिन वर्मा, दिनेश इवनाती, मदन बरखाने, पप्पूू मण्डराह, राजा गुन्हेरे, मोहम्मद युुनुस खान, सलीम खान, राजेश विश्वकर्मा, टिंकू मालवी, बाबूराव ठाकरे, मनोहर ठाकरे, मनीष मृदुलकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
तहसील ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट