प्रदेश की आवाज

41.77 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

दीपक कुमार बरथे

सांदीपनि शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के नवनिर्मित भवन का भव्य शुभारंभ

41.77 करोड़ की लागत से बने भवन से विद्यार्थियों को मिलेगी सर्वसुविधायुक्त शिक्षा की सौगात

सांदीपनि शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के नवनिर्मित भवन का शनिवार को भव्य शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, श्री सुधाकर पवार, नगर परिषद अध्यक्ष बैतूल-बाजार श्रीमती दुर्गावती वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री सुरेश गायकवाड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवनिर्मित भवन का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभांरभ कार्यक्रम में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यह भवन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की नई राह खोलने का काम करेगा। हम चाहते हैं कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में उच्चतम स्थान प्राप्त करें। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने इस मौके पर कहा कि इस विद्यालय के सभी कक्षों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखा जाए, ताकि विद्यार्थी भारतीय इतिहास से परिचित हो सके। उन्होंने शैक्षिक विकास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नई सुविधाओं से छात्रों को न केवल बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि उनका समग्र विकास भी होगा। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ अन्य सहायक गतिविधियों के लिए भी सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह भवन आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस है, जो विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सीखने का माहौल प्रदान करेगा। श्री सुधाकर पवार ने शाला के इतिहास की जानकारी प्रदान की। नगर परिषद अध्यक्ष बैतूल बाजार द्वारा विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान अन्य अतिथियों द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। संस्था प्राचार्य द्वारा शाला में संचालित समस्त गतिविधियों व विगत तीन वर्षों का परीक्षा परिणाम एवं अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

सांदीपनि शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुरेश गायकवाड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री नरेंद्र शुक्ला, श्री संजय वर्मा, श्री राधिका वर्मा, श्री सुनील पवार, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाह, पीआईयू के अधिकारी और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री आरके पिंजारे, श्री पुरूषोत्तम देशमुख एवं आभार श्री अभय जोशी ने व्यक्त किया।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts