प्रदेश की आवाज

शाहपुर में सिविल कोर्ट खोलने की मांग

दीपक कुमार बरथे

शाहपुर में सिविल कोर्ट खोलने की मांग को लेकर विधायक गंगा उइके ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

बैतूल। शाहपुर में सिविल कोर्ट शुरू कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक गंगा उइके ने भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शाहपुर तहसील जिला बैतूल की सबसे बड़ी तहसील है, लेकिन यहां सिविल कोर्ट की सुविधा नहीं है।


बीजादेही क्षेत्र सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के लोगों को न्याय के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बैतूल आना पड़ता है। इससे गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और समय की भी बर्बादी होती है।


विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शाहपुर में सिविल कोर्ट की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और इसके लिए जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है, लेकिन अब तक कोर्ट का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। इससे न्याय प्रक्रिया आमजन से दूर होती जा रही है।


गंगा उइके ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शाहपुर में जल्द से जल्द सिविल कोर्ट प्रारंभ कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे ग्रामीणों, विशेष रूप से गरीब और आदिवासी समुदाय को उनके अधिकार और न्याय समय पर मिल सके।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts