
भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,तीन हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से है यहां अशोका गार्डन पुलिस को एक इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है बताया जा रहा है कि बदमाश को पकड़ते समय आरक्षक अविनाश हुआ घायल हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया ।
आपको बता दें कि आरक्षक अविनाश ने बहदुरी दिखाते हुए घायल होने के बावजूद भी बदमाश को पकड़ा ।
जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार बदमाश कालू उर्फ राजेंद्र विश्वकर्मा पर कई गंभीर अपराध दर्ज है ।
भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा ।