प्रदेश की आवाज

मीडिया से अधिकारियों ने बनाई दूरी: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार का संदेह

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पारदर्शिता की कमी: मीडिया से छुपाई जा रही जानकारी, के लाखों की राशि का होगा खर्चा जानकारी की कमी से उठ रहे सवाल

आमला.मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना समारोह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवगांव के काजली ग्राम में आयोजित किया जा रहा है। कन्यादान विवाह योजना में पारदर्शिता की कमी के कारण सवाल उठने लगे हैं। योजना के तहत कितने आवेदन आए और किसको मिला भोजन का ठेका, इसकी जानकारी मीडिया से छुपाई जा रही है।इसका मुख्य कारण यह है कि विवाह कार्यक्रम में लाखों की राशि का व्यय किया जाएगा सूत्रों बताते है कि विवाह कार्यक्रम के लिए अनुमति 25 लाख खर्च हो सकता है। 400 से 450 जोड़े विवाह कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। ऐसे में विवाह जोड़े के साथ साथ उनके परिजन भी विवाह कार्यक्रम में सरीख होंगे उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से जानकारी क्यों छुपा रहे है यह बात समझ से परे है। अब देखना यह है कि कन्यादान विवाह योजना में पारदर्शिता रखी जाती है कि नही।

मीडिया से अधिकारियों ने बनाई दूरी

मीडिया के सवालों से बचने के लिए अधिकारियों ने दूरी बना ली है। इससे लोगों में आक्रोश है और वे योजना की विस्तृत जानकारी की मांग कर रहे हैं। लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सवालों से बचने के लिए कन्यादान विवाह योजना की जानकारी नही दे पा रहे है।

लाखों की राशि का होगा खर्चा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लाखों रुपए की राशि का खर्चा किया जाएगा, सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस आयोजन में अनुमानित 25 लाख रुपए की बड़ी राशि का खर्चा किया जा सकता है लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है, इससे लोगों को लग रहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार हो सकता है ।

भोजन के ठेकेदार ने जताया था विरोध

आपको बता दें कि जो सूत्रों से जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार भोजन के ठेकेदार ने जनपद में विरोध किया था, लेकिन उसके बावजूद भी उसे भोजन का ठेका दिया गया । अब इस घटना के बाद लोगों को लगने लगा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पक्षपात हो रहा है ।

इनका कहना

जनपद पंचायत आमला अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन ग्राम काजली पंचायत देवगांव में दिनांक 25 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है । योजना हेतु 414 कन्याओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है । आवेदनों की जांच कार्य जारी है । योजना अंतर्गत पात्र कन्याओं को 49000/- राशि का चेक प्रदान किया जाएगा ।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
जनपद पंचायत आमला

news portal development company in india
marketmystique