प्रदेश की आवाज

अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया के अभिन्न अंग है:ओक्टे

अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया के अभिन्न अंग है —“ओक्टे”


कांग्रेस ने किया परासिया अधिवक्ता संघ परिषद के सदस्यों का स्वागत।


छिन्दवाड़ा –परासिया बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी हुए अधिवक्ता उम्मीदवारों के सम्मान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परासिया के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में परासिया अधिवक्ता संघ परिषद के कांग्रेस समर्थित विजयी अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परासिया कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम निर्वाचित समस्त अधिवक्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जी की ओर से बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। श्री ओकटे ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग है इनका परिश्रम,कार्य,व्यवहार न्यायिक प्रक्रिया पर गहरी छाप छोड़ती है। गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता अहम भूमिका अदा करते हैं। अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो न्याय के प्रति निष्ठा व सत्य के लिए प्रतिबद्ध होता है। इसीलिये उन्हें न्याय का चेहरा भी कहा जाता है।


परासिया बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष श्याम साहू, उपाध्यक्ष पद पर अशोक मालवी, कोषाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य संतोष विश्वकर्मा व निर्वाचन अधिकारी संतलाल यादव* का जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे, जामई विधानसभा प्रभारी श्री गोविंद राय, परासिया विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी, लीलाधर पुरिया, गोविंद बिजौलिया, जमील खान, अमजद खान, हरिप्रसाद गुड्डा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल राय, बसंत मालवी, अखलाक सिद्धीकि, मो. शकील, आरएन तिवारी, सुरेन्द्र झाड़े, राजा दुबे, मुकुल दुबे, मानक बेलवंशी, राजा राय, यमाना दुबे, निसार भाई, सुशील जायसवाल, राजेश डेहरिया, आनंद बेलवंशी, अंजलि श्रीवास्तव, सावित्री वर्मा व प्रतिभा सोनी सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण ने निर्वाचित अधिवक्ताओं का मोमेंटो, स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल से स्वागत किया।

news portal development company in india
marketmystique