



ग्राम पंचायत छावल में समतलीकरण की आड़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन
पेयजल की सुविधा के लिए रखी गई पानी की टंकी को भी किया क्षतिग्रस्त
बैतूल। ग्राम पंचायत छावल स्थित प्रसिद्ध रेणुका मंदिर परिसर में मेले के नाम पर समतलीकरण की आड़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरपंच ने मंदिर मेले की आड़ में समतलीकरण के बहाने पत्थर और मुरम निकालकर उसे बेच दिया। एसडीएम के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अवैध खनन लगातार जारी रहा, जिससे क्षेत्र में आस्था के केंद्र को नुकसान पहुंचा।
मंदिर के पुजारी द्वारा इस अवैध गतिविधि की शिकायत करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं, सार्वजनिक पेयजल की सुविधा के लिए रखी गई पानी की टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आरोप है कि मेले के दौरान दुकानदारों से वसूली की गई, लेकिन इन पैसों का कोई हिसाब पंचायत परिषद में नहीं दिया गया। आरोप है कि सरपंच परिषद में कोई विकास कार्य नहीं कर रहे हैं और न ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। दुकानों के आवंटन में भी पैसों की मांग की गई, जिससे कई दुकानदार परेशान हो गए।
इतना ही नहीं, मंदिर परिसर में बने सार्वजनिक चबूतरों पर पैसे लेकर अस्थायी दुकानें लगवाई जा रही, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इस पूरे मामले को सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।