राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने केंद्रीय मंत्री के पिता के निधन पर हरियाणा पहुंच दी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया
नर्मदापुरम । राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने हरियाणा पहुंचकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता स्व. कदम सिंह के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रीमति माया नारोलिया जी ने उनके पैतृक गांव जमालपुर, गुरुग्राम स्थित निवास पर जाकर स्व. कदम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना।
साथ ही शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की तबीयत 14 मार्च, शुक्रवार को अचानक खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन शनिवार को उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।


