51 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज, पुलिस को न्यायालय ने रिमांड पर दिया
नागपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब भड़का रहा ‘दंगे’
Nagpur Violence Mastermind Arrest: नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. फहीम खान पर लोगों को भड़काने और भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है
नागपुर में सोमवार 17 मार्च 2025 को भड़की हिंसा में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को दंगे का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पहले उसकी तस्वीर जारी की थी. नागपुर दंगे में काफी जनहानि हुई थी. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी. वहीं कई लोगों के वाहन, दुकानों और घरों में आग लगाई गई थी.
नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
बता दें कि आरोपी फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उसने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि इस चुनाव में वह भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ 6.5 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हार गया था. 38 साल का फहीम शमीम खान MDP का शहर अध्यक्ष है. वह नागपुर के योशधरा नगर में संजय बाग कॉलोनी में रहता है. उसके खिलाफ सांप्रदायिक झड़प फैलाने को लेकर FIR दर्ज किया गया है.





भड़काऊ भाषण से बढ़ाई हिंसा
शुरुआती जांच और पुलिस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो के मुताबिक फहीम खान ने कथित तौर पर तनाव शुरू होने से ठीक पहले एक भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी. पुलिस के मुताबिक फहीम ने लोगों को भड़काया और पुलिस स्टेशन में 500 लोगों को इकट्ठा किया.