प्रदेश की आवाज

कार्यकर्ताओं को मजबूत कर विकसित समाज तथा विकसित राष्ट्र की कल्पना

1) जिला प्रेस क्लब का पांढुरना में किया उद्घाटन
मान. सांसद विवेक बंटीजी साहू
सम्मानीय जिलाध्यक्ष संदीपजी मोहड़ रहे मौजूद

2) कार्यकर्ता हमारे रीड की हड्डी
पूर्व जिलाध्यक्ष राजूजी परमार

3) कार्यकर्ताओं की समस्या हमारी समस्या
मान. सांसद विवेक बंटी जी साहू

4) कार्यकर्ताओं को मजबूत कर विकसित समाज तथा विकसित राष्ट्र की कल्पना
सम्मानीय जिलाध्यक्ष संदीपजी मोहड़

जिला पांढुरना :-


माननीय सांसद श्री विवेक बंटीजी साहू ,एव भाजपा जिलाध्यक्ष पांढुर्णा मा. श्री. संदीपभाऊ मोहड़जी द्वारा सर्वप्रथम जिला पांढुर्ना में रेलवे स्टेशन रोड पर जिला प्रेस क्लब का उद्घाटन किया गया एवं उन्हें हर प्रकार से यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया एवं सांसद निधि से जिला प्रेस क्लब का भवन बनाने का भी आश्वासन दिया गया उसके बाद पांढुर्णा विधानसभा के नान्दनवाडी मंडल के ग्राम धनौरा उत्तमडेरा मार्ग पर इरिगेशन डैम के पास कार्यकर्ताओं से टिफिन वन कार्यकर्ताओं से संगोष्ठी संपन्न हुई

पाढुंरना विधानसभा के समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस संगोष्ठी में भाग लिया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व जिलाअध्यक्ष आदरणीय राजूजी परमार द्वारा जी द्वारा कार्यकर्ता के बारे में बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है या कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी का कोई मोल नहीं इसलिए कई वर्षों से कांग्रेस के शासनकाल के समय सांसद से मिलने तथा अपनी समस्याओं को बताने के लिए एक तो दिल्ली जाना पड़ता था या शिकारपुर जाना पड़ता था परंतु कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी कार्यकर्ताओं की किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई और ना ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया परंतु वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का जो सांसद बना है वह हर विधानसभा के गांव गांव एवं गली-गली पहुंचकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहा है और उनके प्रगति एवं विकास के बारे में सोच रहा है  ।

तत्पश्चात जिला अध्यक्ष महोदय सम्मानीय श्री संदीपजी मोहड़ द्वारा भी भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए कार्यकर्ताओं की हर प्रकार की समस्याओं को निराकरण करने एवं उनको अधिक से अधिक मजबूत बनाकर भारतीय जनता पार्टी को भी मजबूत बनाकर विश्व पटल पर भारत माता का नाम ऊंचा करने के लिए निरंतर कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया एवं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर समाज हर जाति वर्ग एवं हर व्यक्ति का विकास होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी एवं एक मजबूत पार्टी बनकर इस राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचने का कार्य करें इस प्रकार से उन्होंने अपने विचार रखें जो आने समय में वाले मोदीजी की विचारधारा में में हम खरे उतर सके इस प्रकार से अपना वक्त क्यों रखा ।

तत्पश्चात जिले के लाडले एवं लोकप्रिय सांसद मान.श्री विवेक बंटी साहूजी द्वारा भी भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए इस कार्यकर्ता संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं उनकी समस्याओं को नोट कर त्वरित उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संकल्प लिया गया किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उन्होंने हर समय यथा संभव मदद करने की आश्वासन दिया गया किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कार्यकर्ताओं को किसी भी समय फोन करके अपनी समस्याओं को बताने के लिए कहा गया और पूरा आश्वासन दिया गया कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर एवं जनता को उनका लाभ लेने के लिए कहा गया एवं क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य में जिस प्रकार से जो भी योजना बनती है क्षेत्र के विकास के उस योजनाओं को लाने के लिए पूर्ण प्रयास करूंगा ऐसा आश्वासन दिया गया ।


तत्पश्चात मान सांसद महोदयजी जिलाध्यक्ष महोदयजी एवं पदाधिकारीगन द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं के बीच में बैठकर सभी ने पंक्तिबद्ध बैठकर टिफिन सहभोज किया गया एवं अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया ।

इस टिफिन संगोष्ठी में उपस्थित जिला महामंत्री डॉ उमेश कड़वे जिला उपाध्यक्ष राजूजी रेवतकर लोचनजी खवसे प्रीतमजी राउत जिला पंचायत सदस्य सुनंदाताई डोंगरे ललितताई कुमरे देवदास राउत मोरेश्वरजी मर्सकोले मंडल अध्यक्ष कृष्णाजी सरयाम नामदेव पाल बाल्याजी ठाकरे रजतजी गोरे धर्मराजजी कुमरे लालसिंहजी वटी नरेशजी कलमबे पूर्व जिला अध्यक्ष राजूजी परमार नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामाश्रयी प्रवीणजी पालीवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरजजी चौहान अनिलजी कुमरे भाजपा वरिष्ठ सुभाष बालपांडे उज्जवलसिंहजी चौहान गोविंदजी अग्रवाल मदनजी साहू नामदेवजी इवनाती संभाजी कड़वे सुरेशजी लोहे पद्माकर पाबले गंगाधर कडवे आदी कार्यकर्तागन उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique