
भोपाल – 25 दिनांक 28/02/2025
आउटर पर चोरी करने वाले पूर्व शातिर चोर को साथियों सहित जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार
*सोने के आभूषण सहित तीन लाख रुपये का मशरुका बरामद
*अन्य गैंग सदस्य की तलाश जारी
*पूर्व मे भी जीआरपी भोपाल मे गिरफ्तार हो चूका है आरोपी साहिल
कार्य का विवरण – रेल इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु विशेष अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री राहुल लोढ़ा के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमती बिटटू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जीआरपी भोपाल को बडी सफलता प्राप्त हुइ । घटना दिनांक 29/01/25 को फरियादि श्रीकांत गोखले निवासी नागदा जिला उज्जैन अपनी पत्नी के साथ ट्रेन 22191 इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से देवास से जबलपुर की यात्रा कर रहा था स्टेशन भोपाल आने के पूर्व जब ट्रेन आरिफ नगर आउटर पर धीमी हुई तो कोई अज्ञात बदमाश द्वारा एक लेडीज पर्स ब्राउन कलर का जिसमे एक यलो कलर का छोटा पर्स था जिसमे मंगलसूत्र सोने का ,एक जोड़ सोने की चूड़ी ,एक सोने की चैन ,एक जोड़ कान के टाप्स एवं कागजात कुल कीमती 4,80000 रु का चोरी कर ले गया फरियादी द्वारा घटना की रेपोर्ट पर से अप.क्र.123/25 धारा 305(सी) कायम किया जाकर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी निरी0 जहीर खान के नेतृत्व मे टीम गटित कर विशेष सूत्रों से ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपियों में से गैंग के सदस्य साहिल खान उर्फ़ बच्चा, मोसिन खान उर्फ़ भूरा,एवं अमन खान को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरीफ नगर ब्रिज के पास आउटर पर खडी ट्रेनों से लेडीज पर्स चोरी करना स्वीकार कर अपने अपने पास रखे सोने की एक जोड़ चूड़ी वजन लगभग 40 ग्राम, सोने के कान के टाप्स 5ग्राम , एक सोने की चैन लगभग 10 ग्राम, कुल मशरुका कीमती 3,00,000 रूपये का जप्त कराये जिसका अन्य साथी परिवर्तित नाम समीर की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है |
तरीका वारदात:-आउटर पर खडी ट्रेनों में चोरी
आरोपी का नाम पते:- 1. साहिल खान उर्फ़ बच्चा पिता नासिर खान उम्र 20 साल निवासी नवाब कॉलोनी निशातपुरा भोपाल
2 मोसिन खान उर्फ़ भूरा पिता समीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी परवाखेदा थाना इटखेडी भोपाल ,
3 अमन खान पिता साजिद खान उम्र 21 साल लाबाखेडा बायपास भोपाल
फरार आरोपी – साथी – समीर खान
अपराधियों द्वारा अपराध घटित:-.
क्र
अप0क्र0 धारा
थाना
1
123/25 धारा 305(c)बी एन एस
जीआरपी भोपाल
आरोपी साहिल का अपराधिक रिकॉर्ड – 1-थाना जीआरपी भोपाल 332/24 धारा 394,34 भादवि
2-976/24 धारा 305 बी एन एस(थाना निशातपूरा )
3-792/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट (थाना निशातपूरा )
सराहनीय भूमिका:-अपराधों की पतारसी में निरी0 जहीर खान,उ.नि.बी.पी.उइके, स.उ.नि. सीता डावर प्र आर 285 राजेश शर्मा, प्र आर 112 अनिल सिंह, प्र.आर.142 संजय धाकड, आर 602 ब्रजेश कारपेंटर ,आर 698 सचिन जाट