दीपक कुमार बरथे
आधी रात को हुई घटना ने बढ़ाई दहशत, पुलिस ने लाला सिंधी समेत चार पर मामला दर्ज किया
बैतूल। शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। नेशनल हाईवे पर आधी रात को हुई घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत भारती के पास चाय पीने रुके युवकों पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवकों को बुरी तरह पीटा और उनकी कार में तोड़फोड़ भी की। घटना को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
फरियादी आजाद वार्ड बैतूल निवासी अयान शेख (23) पिता राजा शेख ने बताया कि 9 दिसंबर की रात करीब 2 बजे वह अपने दोस्तों मयूर आर्य और फहिम खान के साथ खाना खाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में नेशनल हाईवे स्थित आकाश चौबे के ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। मयूर बाथरूम करने गया, इसी दौरान भग्गूढाना बैतूल निवासी लाला सिंधी अपने साथी कासी और दो अन्य व्यक्तियों के साथ वहां पहुंचा। आते ही उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी और फिर फहिम खान पर लात-घूंसों और ईंटों से हमला कर दिया।
पीड़ितों ने बताया कि लाला सिंधी ने लोहे के हथियार से हमला किया, जबकि कासी ने ढाबे की लोहे की बेंच उठाकर फहिम के सिर और पीठ पर मारी। इस दौरान अयान शेख ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीठ में चोटें आईं।
हमलावरों ने फहिम खान की कार को भी निशाना बनाया। उन्होंने ईंट और पत्थरों से कार के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर साइड और आगे-पीछे के शीशे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
घटना के दौरान मयूर आर्य मारपीट होते ही जंगल की तरफ भाग गया, जबकि अयान और फहिम ने भी अपनी जान बचाने के लिए ढाबे के पास के जंगल में छिपने का सहारा लिया। इसके बाद अयान ने अपने परिचित शेख शकील को फोन कर घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही शेख शकील, शहजाद खान, जीशान खान, सरफराज खान और नावेद खान मौके पर पहुंचे और सभी के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाला सिंधी, कासी और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।