प्रदेश की आवाज

जीआरपी इटारसी की गिरफ्त में आरोपी से जेवरात एवं चोरी किए गए मोबाइल जप्त


कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल

दिनांक – 06-12-2024


ट्रेन मे यात्रियो के मोबाइल और जेवर चोरी करने वाला शातिर आरोपी जीआरपी इटारसी की गिरफ्त मे आरोपी से जेवरात एवं चोरी किए गए 05 मोबाइल कुल कीमती 02 लाख 20 हजार रुपये
तरीका वारदात –
 अधिकांश रात मे घटनाओ को अंजाम देता था आरोपी ।
 सोते हुए यात्रियो से चुराता था सामान
 चोरी का सामान बेचने हेतु देख रहा था ग्राहक

कार्य का विवरण – जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों केपालन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग ,गश्त ड्यूटि एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानीकी जा रही थी ।

इसी तारतम्य मे दिनांक 06.12.24 अपराध क्रमांक 831/24 धारा 305( C ) बीएनएस मे पूर्व से पाबंदशुदा विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त पर पार्सल आफिस के आंगे गेट के पास मुखबिर के बताए हुलिये का एक लड़का दिखा जिसे बुलाया जो बुलाने पर भागने लगा जिसे टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम अरशद उर्फ गबरू पिता निशार खान उम्र 18 साल नि0 जीन मोहल्ला जनता टाकीज़ के पीछे नेहरुगंज इटारसी जिला नर्मदापुरम का रहने वाला बताया I

आरोपी ने पूछताछ पर दिनांक लगभग 2 माह पूर्व ट्रेन अमरावती एक्स0 के एसी कोच बी/2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करना बताया एवं उससे मिले जेवरात घर मे लोहे की पेटी मे छिपाकर रखना बताने पर आरोपी के घर से लोहे की पेटी मे रखे एक सोने के गोल डिजाइन के दो नग टाप्स जिनमे लाल कलर के नग लगे हुये है वजन करीब 4 ग्राम के कीमती 50000/रुपए के जप्त किए गए।

आरोपी के घर मे रखे एक सफ़ेद प्लास्टिक की पन्नी के अंदर 05 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियो के टच स्क्रीन वाले वाले 1- वीवों क0 का स्काई ब्लू का, 2- पोको मोबाइल काले कलर, 3- रियलमी क0 का ग्रीन कलर का ,4- सैमसंग क0 का मोबाइल सिल्वर कलर का, 5- वीवों क0 का मोबाइल ग्रीन कलर का कुल कीमती 170000/रुपए के जो आरोपी द्वारा रेल्वे स्टेशन इटारसी के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से चोरी किए थे तथा बेचने के उद्देश्य से कमरे के अंदर छिपाकर रखना बताने पर आरोपी से अपराध धारा 35 (1-ड) BNSS, 303 (2), 305 (सी) BNS के तहत जप्त किया गया।

नाम आरोपी – अरशद उर्फ गबरू पिता निशार खान उम्र 18 साल नि0 जीन मोहल्ला जनता टाकीज़ के पीछे नेहरुगंज इटारसी जिला नर्मदापुरम

बरामद माल –
(1) अपराध क्रमांक 831/24 धारा 305( C ) बीएनएसमें आरोपी के घर से एक सोने के गोल डिजाइन के दो नग टाप्स जिनमे लाल कलर के नग लगे हुये है वजन करीब 4 ग्राम के कीमती 50000/रुपए

(2) इस्त.क्र. 06/24 धारा35(1-ड)बीएनएसएस1- वीवों क0 का स्काई ब्लू का, 2- पोको मोबाइल काले कलर, 3- रियलमी क0 का ग्रीन कलर का ,4- सैमसंग क0 का मोबाइल सिल्वर कलर का, 5- वीवों क0 का मोबाइल ग्रीन कलर का कुल कीमती 170000/रुपए के मोबाइल इस प्रकार लगभग 02 लाख 20 हजार रुपये जप्त किया गया।

आरोपी द्वारा घटित अपराध -:
क्रमांक अपराध क्रमांक थाना

  1. 831/24 धारा 305(C) बीएनएस जीआरपीथाना इटारसी
  2. 06/24धारा 35(1-ड)बीएनएसएस जीआरपीथाना इटारसी

सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरी० रामस्नेह चौहान, , उ0नि0 आर.एस. बकोरिया, प्र0आर0 678 कृष्णकुमार, आर0 196 दीपक सेन,आर0 637 अखिलेश,आर0 467 सुमित, आर0 651 विष्णुमूर्ति, आर0 441 अमित, की सराहनीय भूमिका रही ।

news portal development company in india
marketmystique