सूदखोरों के जाल में फंसे गरीब आदिवासी किसान, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं लौटाई जा रही संपत्ति
जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे ने एसपी से मिलकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया
बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र में गरीब आदिवासी किसानों को सूदखोरों के चंगुल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई और कृषि उपकरण हड़पने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सूदखोरों की करतूतें आठनेर क्षेत्र के मामलों जैसी ही हैं, जहां किसानों से ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर उन्हें वापस करने से इनकार कर दिया जाता है। इस मामले में जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे ने एसपी से मिलकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। कुमरे ने साक्ष्य के रूप में कई पीड़ित किसानों को भी अपने साथ लाकर उनकी व्यथा सुनाई।
जामवंत कुमरे ने बताया कि सूदखोर कर्ज चुकाने के बाद भी ट्रैक्टर और कृषि यंत्र वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे कई सूदखोर हैं जो आदिवासी किसानों को पैसे के नाम पर ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में झल्लार थाना प्रभारी को भी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
झल्लार निवासी लक्ष्मण अखंडे ने बताया कि उसने 25 अगस्त 2023 को जितेन्द्र राठौर को अपनी थ्रेसर मशीन दी थी, जिसे लौटाने से अब वह साफ इनकार कर रहा है और पैसे की मांग कर रहा है। अखंडे का कहना है कि राठौर अब यह भी दावा कर रहा है कि उसे कोई थ्रेसर मशीन दी ही नहीं गई। इसी तरह, बोथिया निवासी दिनेश बारस्कर ने बताया कि उसने 18 जनवरी 2024 को हिडंबा थ्रेसर जितेन्द्र राठौर को दी थी, लेकिन पैसे चुकाने के बाद भी वह थ्रेसर लौटाने को तैयार नहीं है। राठौर का कहना है कि थ्रेसर किसी और को दे दी गई है और उसे वापस मिलने पर ही लौटाएगा।
सायगोहान निवासी वासुदेव लोखंडे ने भी आरोप लगाया कि राजेश विजयकर नामक सूदखोर ने उनसे 6 जून 2024 को दो माह के लिए ट्रैक्टर लिया था। पैसे लौटाने के बावजूद अब वह 10 हजार रुपए अतिरिक्त मांग रहा है और पैसे न मिलने पर ट्रैक्टर लौटाने से मना कर रहा है।
नांदा निवासी सूरज मौसिक ने बताया कि उन्होंने बाबूलाल सोनाजी लोखंडे और कैलाश छोटू जालवकर को अपना ट्रैक्टर मुंडा मैसी 241 क्रमांक एमपी 48-एए 4948 दिया था। पैसे लौटाने के बाद भी ये दोनों ट्रैक्टर वापस नहीं कर रहे हैं। जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे ने कहा कि एसपी से मिलकर सूदखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि गरीब किसानों को न्याय मिल सके।
