नईम मामू बैतूल
बैतूल मामला गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माचना नगर भग्गुठाना माता मंदिर के सामने की है जहां देर रात लगभग 1 बजे लक्ष्य उर्फ लक्की पिता गप्पु ओझा उम्र 17 निवासी माचना नगर भग्गुढाना खड़ा था वहीं अचानक स्कूटी से हत्यारा ओर लड्डू एवं उसके साला वह पहुंचे ओर लक्ष्य से पुराने विवाद को लेकर विवाद करने लगे तभी अपचारी ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी इसके बाद वार्डवासियों ने हत्या करने वाले अपचारी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी जबकी दो आरोपी भाग खड़े हुए ओर हत्यारा अपचारी भी गंभीर घायल हो गया वहीं मृतक को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सुचना मिलने पर तत्काल गंज थाना पुलिस पहुंची ओर हत्यारे अपचारी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया गंज थाना प्रभारी रविकांत डहरिया भी जिला चिकित्सालय पहुंचे ओर पुरे मामले की जांच में जुट गए मृतक के पिता ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई है फिलहाल घायल अपचारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है तथा फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई जहां उसका भी उपचार चल रहा है वहीं मृतक के शव को मर्चुरी में रखा गया सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा गंज थाना पुलिस ने पुरे मामले की जांच कर रही
बैतूल से जिला ब्यूरो नईम मामू की खास रिपोर्ट