प्रदेश की आवाज

05 अज्ञात हमलावरों ने चाकू से युवक पर किया जानलेवा हमला

Big Braking News बैतूल अज्ञात 5 हमलावरों ने चाकू से युवक पर किया जान लेवा हमला

जिला ब्यूरो नईम मामू

बैतूल मामला बेतूल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालापाठा गोंडी मोहल्ले का है जहां शनिवार रात 7:30 के लगभग अर्जुन पिता मोहन धुर्वे उम्र 19 वर्ष झाड़ के निचे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था कि अचानक दो मोटरसाइकिलों से पांच युवक उसके करीब आए और उस पर किसी नोकेले चाकू से हमला कर दिया

जिसके चलते युवक की नाक पर गंभीर चोट आ गई लहू लोहान हालत में उसका चचेरा भाई उसे बैतूल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है जिला चिकित्सालय से गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई गंज थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर युवक का उपचार करा कर उसके बयान दर्ज किए हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक से अज्ञात पांच युवक वहां पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया फिलहाल गंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है

news portal development company in india
marketmystique