प्रदेश की आवाज

सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया माता रेणुका मंदिर में प्रसाद

श्री महाकाल सेवा समिति छावल द्वारा माँ रेणुका धाम मे किया गया भंडारे का आयोजन


सैकड़ों भक्तो ने पाया मां रेणुका का प्रसाद

श्री महाकाल सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्षआनुसार शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर छावल स्थित माँ रेणुका धाम मे भंडारे का आयोजन किया गया ।
आमला समेत क्षेत्र के लोगो की आस्था एव श्रृद्धा के केंद्र छावल स्थिति माँ रेणुका धाम मे हर वर्ष नवरात्र के पावन पर्व पर दूर-दूर से हजारों की संख्या मे माता के भक्त माँ रेणुका के दर्शन वआशीर्वाद प्राप्त करने आते है ।
शारदीय नवरात्र में मां रेणुका के दर्शन का विशेष महत्व है जन आस्था है की माता क्षेत्र वासियों की किसी भी आपदा से रक्षा करती है और द्वार पर आए भक्तों की सभी मनोकामना पुरी करती है। शारदीय नवरात्र के दौरान मां रेणुका की विषेश भव्य आरती होती है। इस दौरान नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनो एव समितियो के द्वारा भंडारा प्रसादी वितरण किया जाता है नवरात्र के अंतिम दिवस, नवमी तिथि पर श्री महाकाल सेवा समिति के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा मां रेणुका के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है की समिति के द्वारा विगत तीन वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्य सरपंच राजू कापसे , धर्मेन्द्र गोचरे, अजय पुंडे ,हेमंत देशमुख, राजा ढाबाके, भीम ढबाके, राजेश रावत धनाराज ढबाके समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique