प्रदेश की आवाज

मरही माता मंदिर में 03 अक्टूबर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन


मुलताई। मासोद रोड स्थित मरही माता मंदिर इस बार नवरात्रि उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री माता फाउंडेशन मुलताई के अध्यक्ष रूपनारायण पवार द्वारा मंदिर परिसर में सौंदर्यकरण और पौधारोपण जैसे कार्यों को पूरा कर श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां की जा चुकी हैं। नवरात्रि उत्सव की शुरूवात 3 अक्टूबर से होगी और यह 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा है, जिससे माता के भक्तजन बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें और इस पावन पर्व का आनंद ले सकें।
श्री माता फाउंडेशन मुलताई ने इस नवरात्रि में एक विशेष अपील जारी की है। श्री माता फाउंडेशन के सदस्य अजय कुमार यादव ने श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह किया है कि माता के दर्शन के बाद किसी प्रकार की दान दक्षिणा या सहयोग राशि मंदिर परिसर की दान पेटी में न डालें। इसके बजाय, दानदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी दान राशि का उपयोग गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में करें।

news portal development company in india
marketmystique